Latest Posts

Wriddhiman Saha: अब त्रिपुरा से खेलेंगे ऋद्धिमान साहा, मेंटर की जिम्मेदारी भी निभाएंगे

वरिष्ठ भारतीय क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा अब त्रिपुरा की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। इसके साथ ही वह मेंटर की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। 40 टेस्ट मैच खेल चुके वाले साहा ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन से पहले ही एनओसी ले ली थी। त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन (टीसीए) के संयुक्त सचिव किशोर दास ने बताया कि साहा के आने से हमारी टीम प्रोत्साहित होगी। 

टीसीए ने कहा कि साहा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। इसका टीम को फायदा होगा। साहा और टीसीए के बीच 15 जुलाई को समझौते पर हस्ताक्षर होंगे। साहा त्रिपुरा के लिए रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे। हैदराबाद के खिलाफ 2007 में पहला प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले साहा अब तक 122 प्रथम श्रेणी और 102 लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं।

शनिवार (2 जुलाई) को पहले सीएबी ने अनुभवी विकेटकीपर को एनओसी जारी करने की पुष्टि कर दी थी। बाद में त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें टीम से जोड़ने की जानकारी दी थी।

- Advertisement -

37 साल के साहा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया। साहा को इस बात की सूचना दे दी गई थी कि अब आगे उन्हें नहीं चुना जाएगा। साहा ने भारतीय टीम के लिए 40 टेस्ट खेले। इस दौरान 29.41  की औसत से 1353 रन बनाए।

Latest Posts

Don't Miss