महिला एशिया कप का आयोजन एक अक्तूबर से बांग्लादेश में किया जाएगा। सात टीमों के इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। उसकी नजर सातवीं बार खिताब अपने नाम करने पर है। टीम इंडिया अब तक सात संस्करण में छह बार चैंपियन बन चुकी है। वहीं, बांग्लादेश की टीम एक बार ट्रॉफी जीतने में सफल रही है। श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमें एक बार भी फाइनल नहीं जीती हैं।