पुरुषों के एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद अब भारतीय महिला टीम महिलाओं के एशिया कप में हिस्सा लेगी। इसकी शुरुआत एक अक्तूबर से होने जा रही है। इस बार महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट बांग्लादेश में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का यह आठवां संस्करण है। 15 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में सात टीमें हिस्सा ले रही हैं।