एशिया कप 2022 में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार हो चुकी है। 28 अगस्त को होने वाले इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी 2021 में मिली हार का बदला लेना चाहेंगे। इस मैच के दौरान सभी की निगाहें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पर होंगी। कोहली ब्रेक के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस लौट रहे हैं और पिछले कुछ सालों में उनका प्रदर्शन भी साधारण रहा है। इस मैच से पहले विराट ने अपने सफर के बारे में बताया है।