Shubman Gill Tinder Proposal: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला बुधवार 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच के दौरान शुभमन गिल की एक फैन गर्ल की तस्वीर वायरल हुई। वायरल फोटो में ये फैन गर्ल एक पोस्ट के साथ दिखी जिस पर लिखा है ‘टिंडर शुभमन गिल से मैच करा दो’। मैच के बाद इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी। अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें अर्शदीप सिंह समेत टीम इंडिया के खिलाड़ी फैन गर्ल की इस रिक्वेस्ट पर रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। जी हां, यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।,
IND vs AUS: इरफान पठान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली को दी अहम सलाह
वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है कि अर्शदीप सिंह समेत टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी एक साथ खड़े हैं, इस दौरान पीछे पोस्ट मैच प्रजेंटेशन चल रही हैं। अर्शदीप सिंह इस फैन गर्ल की तरफ देखते हुए पहले मना करते हैं और बाद में क्रॉस का साइन दिखाते हैं। आप भी देखें यह मजेदार वीडियो-
न्यूजीलैंड को धूल चटाने के बाद भारत को चुनौती देगा ऑस्ट्रेलिया, यहां देखें टीम इंडिया का अगले 2 महीने का शेड्यूल
बात मुकाबले की करें तो हार्दिक पांड्या ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया ने शुभमन गिल के नाबाद शतक के दम पर बोर्ड पर 234 रनों का विशाल स्कोर लगाया। गिल के अलावा राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों पर 44 रनों की तूफानी पारी खेली। गिल ने अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़ते हुए नाबाद 126 रन बनाए।
IND vs AUS: भारत को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया को दोहराना होगा 19 साल पुराना इतिहास, टीम इंडिया का ये रिकॉर्ड है बेमिसाल
235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 66 रनों पर ही ढेर हो गई। हार्दिक पांड्या ने इस दौरान 4 तो अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी को 2-2 सफलताएं मिली। न्यूजीलैंड को लिमिटेड ओवर सीरीज में धूल चटाने के बाद भारत को अब 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच की टेस्ट सीरीज और तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है।