अंडर 19 क्रिकेट का मतलब है कि इसमें 19 साल से कम उम्र के खिलाड़ी खेलें, लेकिन आईसीसी अंडर 19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऐसा कुछ देखने को मिला कि एक 19 साल से ज्यादा उम्र की खिलाड़ी ने हिस्सा लिया। ये सब आईसीसी के टूर्नामेंट में हुआ। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि भारत की अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम की कप्तान शेफाली वर्मा थीं।
शेफाली वर्मा 28 जनवरी 2023 को 19 साल की हो गई थीं, लेकिन 29 जनवरी 2023 को उन्होंने आईसीसी अंडर 19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला। जब आप अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल खेल रहे हो तो फिर आपकी उम्र भी 19 से कम होनी चाहिए, लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, ये सब नियमों के दायरे में हुआ, जिसके चलते उन पर कोई उंगली नहीं उठा सकता।
क्या है U19 का नियम?
दरअसल, अंडर 19 क्रिकेट का नियम ये कहता है कि कोई भी खिलाड़ी 19 साल से ज्यादा की उम्र का नहीं होना चाहिए, लेकिन आईसीसी ने वर्ल्ड कप को लेकर कुछ अलग नियम बनाए हुए हैं। वर्ल्ड कप के दौरान उम्र मायने नहीं रखती, क्योंकि इसके लिए अलग मापदंड हैं। संजू सैमसन ने भी 19 साल से ज्यादा की उम्र में अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला हुआ है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, आईसीसी ने अंडर 19 वर्ल्ड कप के क्वालीफिकेशन के लिए 1 सितंबर की डेट को उम्र सीमा मापने के लिए तय किया हुआ है। अगर वर्ल्ड कप साल के पहले 6 महीने में होता है तो पिछले साल के 1 सितंबर तक खिलाड़ी का अंडर 19 होना जरूरी है, जबकि उसी साल के आखिरी के कुछ महीनों में टूर्नामेंट का आयोजन होना है तो उसी साल एक सितंबर तक खिलाड़ी का अंडर 19 होना आवश्यक है।
विश्व विजेता बनने के बाद कप्तान शेफाली वर्मा से हो गई बड़ी चूक, अनजाने में कर बैठीं ‘देश’ का अपमान
शेफाली वर्मा के केस में भी यही बात है कि वे 19 साल से ज्यादा की उम्र की होने के बावजूद वर्ल्ड कप फाइनल खेलने उतरीं। शेफाली की उम्र 1 सितंबर 2022 तक 19 साल से कम थी और वे इस तरह अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप खेलने के योग्य थीं। यही कारण है कि किसी को इससे आपत्ति नहीं होनी चाहिए। अगर वर्ल्ड कप सितंबर के बाद होता तो फिर शेफाली अयोग्य मानी जातीं।