भारतीय अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप चैंपियन बन गई है। फाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। यह महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का पहला संस्करण है और भारत ने जीतकर इतिहास रच दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 68 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 14 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सिर्फ इस मैच में नहीं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में भारत का दबदबा दिखा है।
कैसा रहा भारत का सफर?
शेफाली वर्मा के नेतृत्व में भारत ने इस टूर्नामेंट में कुल सात मैच खेले और सिर्फ एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। यह हार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी। जो छह मैच भारत ने जीते, उनमें से चार मैचों में टीम ने सात या इससे ज्यादा विकेट से जीत हासिल की। वहीं, दो मैचों को भारत ने 80 या इससे ज्यादा रन से जीता। यानी भारत के लिए ज्यादातर मुकाबले एकतरफा रहे हैं।
ग्रुप-डी में भारत को रखा गया था
भारत को ग्रुप-डी में दक्षिण अफ्रीका, यूएई और स्कॉटलैंड के साथ रखा गया था। ग्रुप स्टेज के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया था। इसके बाद यूएई को भारत ने 122 रन और स्कॉटलैंड को 83 रनों के बड़े अंतर से हराया था।
सुपर सिक्स में मिली एकमात्र हार
सुपर-सिक्स स्टेज के ग्रुप-वन में भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की। यह इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की पहली और एकमात्र हार थी। इसके बाद सुपर सिक्स के ही दूसरे मैच में भारत ने श्रीलंकाई टीम को सात विकेट से शिकस्त दी और सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया। सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया।
ग्रुप स्टेज
सुपर सिक्स
सेमीफाइनल
टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर
भारत के लिए इस टूर्नामेंट में श्वेता सेहरावत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वह टीम इंडिया का उभरता हुआ सितारा बनकर सामने आई हैं। श्वेता ने सात मैचों में 146 की औसत से 297 रन बनाए हैं। इनमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। वह टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। आगामी सीनियर महिला टी20 विश्व कप में उनको इस प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। महिला टी20 विश्व कप अगले महीने से दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा। वहीं, कप्तान शेफाली ने सात मैचों में 172 रन बनाए। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में तीसरे स्थान पर रहीं।
खिलाड़ी
मैच
रन
स्ट्राइक रेट
श्वेता सेहरावत
7
297
139.44
ग्रेस स्क्रिवेंस
7
293
129.07
शेफाली वर्मा
7
172
193.26
ईमार फातिमा
5
159
127.20
जॉर्जिया प्लाइमर
6
155
143.52
टूर्नामेंट के शीर्ष विकेट-टेकर
वहीं, गेंदबाजी में पार्श्वी चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने छह मैचों में 10 विकेट झटके और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं। उनके अलावा मन्नत कश्यप (नौ विकेट) ने भी अच्छी गेंदबाजी की। सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के मैगी क्लार्क ने लिए। वह 12 विकेट के साथ शीर्ष स्थान पर रहीं।
विज्ञापन