Latest Posts

Team India: टीम इंडिया पर चढ़ा पठान का जादू, तीसरे टी20 से पहले सिनेमाघर पहुंचे खिलाड़ी

भारतीय टीम के युवा सितारों पर भी शाहरुख खान की नई फिल्म पठान का जादू चढ़ गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इस फिल्म का लुत्फ लेने के लिए थिएटर पहुंच गए। कुलदीप यादव, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, शिवम मावी, युजवेन्द्र चहल और सूर्यकुमार यादव ने थिएटर पहुंच कर फिल्म का मजा लिया। इन खिलाड़ियों के टीम के सपोर्टिंग स्टाफ के कुछ खिलाड़ी भी फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंचे थे। 

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान तमाम विवादों के बावजूद सिनेमाघर में अच्छी कमाई कर रही है और 300 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर चुकी है। दीपिका और शाहरुख सहित जॉन अब्राहिम जैसे कई अभिनेताओं के लिए यह फिल्म अच्छी खबर लेकर आई है। तीनों बड़े अभिनेताओं ने लंबे समय बाद कोई हिट फिल्म दी है। 

Indian cricketers watching Pathaan in Ahmedabad pic.twitter.com/bsxXewlfju

- Advertisement -

— Johns. (@CricCrazyJohns) January 31, 2023

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के आखिरी और सबसे अहम मैच से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी खुद को तरोताजा बनाए रखने के लिए सिनेमाघर पहुंचे और पठान फिल्म देखी। 

अहमदाबाद में सीरीज जीतना चाहेगा भारत

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम अब तक कोई भी सीरीज नहीं हारी है। ऐसे में टीम इंडिया अहमदाबाद में यह रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी। इस सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में टीम इंडिया ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में दोनों टीमें तीसरा मैच जीतने की कोशिश करेंगी। टीम इंडिया अहमदाबाद में मैच जीतकर सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी। साल 2023 में भारतीय टीम ने अब तक कोई सीरीज नहीं गंवाई है। हालांकि, हार्दिक की कप्तानी वाली भारतीय टीम में सूर्यकुमार और कप्तान हार्दिक की अगुवाई में मध्यक्रम अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन तेज गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाजी अभी भी टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। जहां, ईशान किशन और शुभमन गिल अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। 

Latest Posts

Don't Miss