अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी की घोषणा शुक्रवार (30 सितंबर) को की। इस साल चैंपियन बनने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 13.05 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वहीं, फाइनल हारने वाली टीम को 800,000 डॉलर (करीब 6.52 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्तूबर को होगी। फाइनल मैच मेलबर्न में 13 नवंबर को खेला जाएगा।