टी20 वर्ल्ड कप में अब कुछ ही हफ्तों का वक्त बचा है। टूर्नामेंट से ठीक पहले टीम इंडिया को झटका लगा है। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कमर में चोट (बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर) की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस साल सिर्फ 15 मैच खेलने वाले बुमराह के बाहर होने से भारत की वर्ल्ड कप की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। बुमराह ने इस साल पांच टेस्ट, पांच वनडे और पांच टी20 खेले हैं। एशिया कप से बाहर होने के बाद बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की थी और दो मैच खेलने के बाद ही बैक स्ट्रेस फैक्चर का शिकार हो गए।