टी20 वर्ल्ड कप में अब एक महीने से भी कम समय रह गया है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच से पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज हारिस रऊफ ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है। उन्होंने बिग बैश लीग (बीबीएल) के अपने अनुभव को इस मैच के लिए बचाकर रखा है।