Latest Posts

Road Safety World Series India Legends vs Australia Legends: बारिश ने धुला खेल, क्या फाइनल में पहुंचेगी इंडिया लीजेंड्स?

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच 28 सितंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच खेले जा रहे इस मैच का फैसला आज होगा। पहले दिन बारिश ने मैच धुल डाला, जिसके चलते अब यह रिजर्व डे यानी कि आज खेला जाएगा। जब बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा तब ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने 17 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन बना लिए थे।

इसे भी पढ़ेंः सुरेश रैना ने पकड़ा शानदार कैच, फैंस बोले- कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की ओर से कैमरून वाइट 6 और ब्रैड हैडिन 1 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। इंडिया लीजेंड्स की ओर से अभिमन्यु मिथुन और यूसुफ पठान ने दो-दो विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की ओर से कप्तान शेन वॉटसन ने 30, एलेक्स डूलन ने 35 रनों की पारी खेल टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई थी, जबकि बेन डंक ने 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स टीम ने इस टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और खिताब की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। 

- Advertisement -

इसे भी पढ़ेंः रोहित से मिलने के लिए फैन कीं सारी हदें पार, मैदान पर जाकर छूए पैर

मैच आज दोपहर 3:30 से फिर से शुरू होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच आज ही शाम 7:30 बजे से इसी स्टेडियम में खेला जाना है। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच खेला जाना है, जबकि फाइनल मैच 1 अक्टूबर को इसी स्टेडियम पर खेला जाएगा।

Latest Posts

Don't Miss