एशिया कप 2022 की शुरुआत में अब चंद दिनों का समय रह गया है। सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं और टूर्नामेंट की तैयारी शुरू कर रही हैं। टूर्नामेंट का क्वालिफायर राउंड भी जारी है और यहां जीतने वाली टीम भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में जगह बनाएगी। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट से पहले कई तरह की परेशानियां झेल रही है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के बाद कोच रवि शास्त्री का साथ भी टीम से छूट गया है। भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ है। 28 अगस्त को होने वाले इस मुकाबले में भारत के सीनियर खिलाड़ियों पर ज्यादा जिम्मेदारी रहेगी।