ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और नमन धीर के शानदार शतकों की मदद से पंजाब ने मेजबान सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के दूसरे दिन पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली। सौराष्ट्र के 303 रन के जवाब में पंजाब ने पांच विकेट पर 327 रन बना लिए हैं। प्रभसिमरन ने 158 गेंद में 126 और नमन ने 180 गेंद में 131 रन बनाए।
प्रभसिमरन-नमन ने जोड़े 212 रन
दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 212 रन जोड़े। प्रभसिमरन ने 13 चौके और तीन छक्के, जबकि नमन ने नौ चौके और सात छक्के लगाए। हालांकि इसके बाद पुखराज मान, अनमोलप्रीत सिंह और नेहल वढेरा जल्द आउट हो गए। कप्तान मंदीप सिंह और विकेट कीपर अनमोल मल्होत्रा ने सौराष्ट्र के पहली पारी के स्कोर को पार किया। मंदीप 39 और अनमोल 16 रन पर खेल रहे हैं।
श्रेयस गोपाल के शतक से कर्नाटक को बड़ी बढ़त
श्रेयस गोपाल के नाबाद 103 रन की बदौलत कर्नाटक ने उत्तराखंड के खिलाफ पांच विकेट पर 474 रन बनाकर बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने 83 और रविकुमार समर्थ ने 82 रन बनाकर पहले विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी की। देवदत्त पडिक्कल ने 69 और निकिन जोस ने 62 रन बनाए। मयंक मिश्रा ने 31 रन पर तीन और अभय नेगी ने 82 रन पर दो विकेट लिए।