रणजी ट्रॉफी 2023 के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में आंध्र प्रदेश के कप्तान हनुमा विहारी ने सभी को अपना फैन बना लिया। विहारी ने इस मैच में गजब का जुझारूपन दिखाया और एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी सिडनी वाली पारी याद दिला दी, जब हैमस्ट्रिंग के बावजूद वह भारत के लिए मैच बचान में सफल रहे थे।
मध्यप्रदेश के खिलाफ मैच में विहारी पहली पारी में ही बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। इस समय उन्होंने 37 गेंद में 16 रन बनाए थे। स्कैन के बाद पता चला कि वह पांच से छह हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने तय किया कि जरूरत पड़ने पर ही विहारी बल्लेबाजी करेंगे। पहली पारी में आंध्र प्रदेश के नौ विकेट 353 रन पर गिर गए थे। इसके बाद विहारी दूसरी बार बल्लेबाजी के लिए आए।
What a champion. Always putting team ahead of himself. Shows the commitment. Super proud of you bro. @Hanumavihari #AndhravsMP pic.twitter.com/NTRBh3dCfk
— Basanth Jain (@basanthjain) February 1, 2023
अपने पूरे करियर में दाएं हाथ के बल्लेबाज रहे विहारी अब बाएं हाथ के बल्लेबाज बन गए थे। वह एक हाथ से ही बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने दो चौके भी लगा दिए। इनमें से एक चौका तेज गेंदबाज आवेश खान के खिलाफ आया। पहली पारी में वह 27 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी पारी में उनकी टीम और छोटे स्कोर पर सिमट गई।
It’s a REVERSE SLAP not a reverse sweep 😂No offence to the bowler, but that was quite a shot https://t.co/iNjDjxPJsL
— DK (@DineshKarthik) February 3, 2023
आंध्र प्रदेश की दूसरी पारी में नौ विकेट सिर्फ 76 रन पर गिर गए थे। ऐसे में विहारी को फिर से बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। 11वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए विहारी ने 16 गेंद में 15 रन जोड़ दिए। इसमें तीन चौके शामिल थे। टूटी कलाई के साथ दाएं की बजाय बाएं हाथ से बल्लेबाजी कर रहे विहारी सिर्फ एक हाथ से ही बल्ला पकड़कर खेल रहे थे, लेकिन वह टीम के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। अंत में आंध्र प्रदेश ने मध्य प्रदेश के सामने जीत के लिए 245 रन का लक्ष्य रखा। मध्य प्रदेश की टीम इस लक्ष्य को हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाने के करीब है।
दिनेश कार्तिक भी हुए दीवाने
हनुमा विहारी ने अपने जुझारूपन से सभी का दिल जीत लिया। दूसरी पारी में उन्हों ने तीन चौके लगाए। इस दौरान उन्होंने एक रिवर्स स्वीप शॉट भी खेला। इस शॉट को देखकर गांव में खेला जाने वाला गिल्ली-डंडा का खेल याद आ गया। दिनेश कार्तिक ने विहारी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह रिवर्स स्वीप नहीं रिवर्स स्लैप था।
विज्ञापन