Latest Posts

Ranji Trophy: कर्नाटक, बंगाल और मध्यप्रदेश सेमीफाइनल में पहुंचे, चौथे स्थान के लिए पंजाब-सौराष्ट्र के बीच जंग

रणजी ट्रॉफी 2022-23 के तीन क्वार्टर फाइनल मैच खत्म हो चुके हैं और चौथा मैच भी आखिरी दिन दो सत्र के अंदर खत्म हो सकता है। अब तक इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीन टीमों के नाम तय हो चुके हैं। कर्नाटक के बाद बंगाल और मध्य प्रदेश ने भी अपने-अपने मैच चौथे दिन ही जीते और सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं, पंजाब और सौराष्ट्र का मुकाबला जारी है। पांचवें दिन के दूसरे सत्र में ही इस मैच का नतीजा आना लगभग तय है। 

पंजाब को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए 200 रन की जरूरत है, जबकि सौराष्ट्र सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनने से आठ विकेट दूर है। पहले सेमीफाइनल में बंगाल का सामना मध्यप्रदेश से होगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक की टीम पंजाब और सौराष्ट्र के बीच चल रहे मैच के विजेता से भिड़ेगी।

बंगाल ने झारखंड को बाहर किया
पहले क्वार्टर फाइनल मैच में बंगाल का सामना झारखंड से था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड ने पहली पारी में 173 रन बनाए। इसके जवाब में बंगाल ने 328 रन जड़ दिए। यहीं से बंगाल की जीत तय हो गई थी। दूसरी पारी में भी झारखंड की टीम 221 रन ही बना पाई और बंगाल ने चौथे दिन ही एक विकेट खोकर 69 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया। छह विकेट लेने वाले आकाशदीप प्लेयर ऑफ द मैच बने।

- Advertisement -

कर्नाटक ने उत्तराखंड को हराया
तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में कर्नाटक के सामने उत्तराखंड की चुनौती थी, जिसे कर्नाटक की मजबूत टीम ने आसानी से पार कर लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे उत्तराखंड की पारी सिर्फ 116 रन पर सिमट गई। टीम के चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। इसके जवाब में कर्नाटक ने श्रेयस गोपाल के नाबाद 161 रन और चार अन्य बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 606 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। अपनी दूसरी पारी में उत्तराखंड की टीम 209 रन ही बना पाई। नाबाद 161 रन बनाने के साथ तीन विकेट लेने वाले श्रेयस गोपाल प्लेयर ऑफ द मैच बने।

मध्य प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को बाहर किया
पिछले साल की चैंपियन टीम मध्यप्रदेश ने इस बार क्वार्टर फाइनल में आंध्र प्रदेश का सपना तोड़ा। चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आंध्र प्रदेश ने रिकी भुई के 149 और करण शिंदे के 110 रन की  बदौलत पहली पारी में 379 रन बनाए। इसके जवाब में मध्य प्रदेश की टीम 228 रन ही बना सकी। हालांकि, दूसरी पारी में मध्य प्रदेश के गेंदबाजों ने आंध्र प्रदेश को 93 रन पर समेट दिया और पांच विकेट पर 245 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। आंध्र प्रदेश के लिए सात विकेट लेने वाले पृथ्वी राज प्लेयर ऑफ द मैच बने।

चौथे स्थान के लिए पंजाब और सौराष्ट्र का मैच जारी
दूसरे क्वार्टर फाइनल में पंजाब और सौराष्ट्र के बीच कांटे का मुकाबला जारी है। इस मैच में सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 303 रन बनाए। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पार्थ भुत ने रिकॉर्ड 111 रन की नाबाद पारी खेली। इसके जवाब में पंजाब ने 431 रन बनाए दिए। प्रभसिमरन सिंह ने 126, नमन धीर ने 131 और कप्तान मनदीप ने 91 रन बनाए। वहीं, सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में 379 रन बनाए। टीम के चार बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। पंजाब ने चौथी पारी में दो विकेट खोकर 52 रन बना लिए हैं। पंजाब को जीत के लिए 200 रन की जरूरत है, वहीं सौराष्ट्र जीत से आठ विकेट दूर है। पंजाब के लिए पिछली पारी में शतक लगाने वाले दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। ऐसे में पांचवें दिन की पिच पर 200 रन बनाना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। 

विज्ञापन

Latest Posts

Don't Miss