सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और नमन धीर के शानदार शतकों के बाद कप्तान मनदीप के 91 रन की मदद से पंजाब ने मेजबान सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के तीसरे दिन पहली पारी में 431 रन बनाकर 128 रन की बढ़त ले ली। सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 138 रन बनाए हैं। कप्तान अर्पित वसावडा 44 और चिराग जॉनी 35 रन बनाकर खेल रहे हैं। सौराष्ट्र ने पहली पारी में 303 रन बनाए थे।
पंजाब की टीम तीसरे दिन पांच विकेट पर 327 रन से आगे खेलने उतरी थी। मनदीप ने 39 रन से पारी आगे बढ़ाई। वह आठवें विकेट के रूप में धर्मेंद्र जडेजा के हाथों लपके गए। उन्होंने 206 गेंदों की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया। विकेटकीपर बल्लेबाज अनमोल मल्होत्रा ने 41 रन का योगदान दिया। धर्मेंद्र जडेजा ने 109 रन पर पांच विकेट लिए। प्रभसिमरन ने दूसरे दिन 126 और नमन धीर ने 131 रन की पारी खेली थी।
शाहबाज ने खेली 81 रन की पारी
शाहबाज अहमद के हरफनमौला प्रदर्शन से बंगाल की टीम रणजी ट्रॉफी में लगातार तीसरे सेमीफाइनल प्रवेश के करीब है। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज शाहबाज ने 120 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल हैं। बंगाल ने पहली पारी में 328 रन बनाकर 155 रन की मजबूत बढ़त ले ली है। तीसरे दिन झारखंड ने अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 162 रन बनाए हैं। वह सिर्फ सात रन आगे है। तीसरे दिन कुल 11 विकेट गिरे।
स्पिनर शाहबाज ने अब तक 12 ओवरों में दो विकेट लिए हैं। उन्होंने अंकुल राय (40) और झारखंड के कप्तान विराट सिंह (29) को पवेलियन भिजवाया। आकाशदीप और आकाश घटक ने भी दो-दो विकेट लिए हैं। सलामी बल्लेबाज आर्यमन सेन ने 64 रन की पारी खेली। झारखंड के अब तक तीन बल्लेबाज ही दहाई के अंकों में पहुंच पाए हैं। इससे पहले बंगाल की पारी 5 विकेट पर 238 रन से आगे खेलते हुए 328 पर सिमट गई।
श्रेयस गोपाल के नाबाद शतक से कर्नाटक को 490 की विशाल बढ़त
श्रेयस गोपाल के नाबाद 161 रन की बदौलत कर्नाटक ने उत्तराखंड के खिलाफ पहली पारी में 606 रन बनाकर 490 रन की मजबूत बढ़त ले ली है। पहली पारी में 116 रन बनाने वाली उत्तराखंड की टीम ने दूसरी पारी में 41 ओवरों में तीन विकेट पर 106 रन बना लिए हैं। अवनीश सुधा (04), कप्तान जीवनजोत (24) और कुणाल चंदेला (15) पवेलियन लौट चुके हैं। दीपांक्षु नेगी और स्वपिनल सिंह 27-27 रन बनाकर खेल रहे हैं।
उत्तराखंड अभी 384 रन पीछे है। कर्नाटक के पहली पारी के मजबूत स्कोर में श्रेयस के अलावा कप्तान मयंक अग्रवाल ने 83, रविकुमार समर्थ ने 82 रन, देवदत्त पडिक्कल ने 69 और निकिन जोस ने 62 रन बनाए थे। अभय नेगी ने 109 रन पर चार और मयंक मिश्रा ने 117 रन पर तीन विकेट लिए।
विज्ञापन
आवेश और गौरव की मदद से मध्यप्रदेश जीत से 187 रन दूर
आवेश खान (4/24) और गौरव यादव (3/10) की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से गत विजेता मध्य प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल की दूसरी पारी में 93 रन पर ढेर कर दिया। तीसरे दिन मेजबान टीम ने बिना विकेट खोए 58 रन बना लिए हैं। टीम जीत से 187 रन दूर है। यश दुबे 24 और हिमांशु मंत्री 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।
मध्यप्रदेश ने गुरुवार को पहली पारी में चार विकेट पर 144 रन से आगे खेलना शुरू किया और टीम 228 रन पर आउट हो गई। आंध्र प्रदेश के गेंदबाज पृथ्वी राज ने 26 रन देकर पांच और ससिकांत ने 49 रन देकर तीन विकेट लिए। पहली पारी में 379 रन बनाने में सफल रही मेहमान टीम को 151 रन की बढ़त मिली थी लेकिन दूसरी पारी में उसके बल्लेबाज विफल रहे। टीम 32.3 ओवरों में 93 रन पर सिमट गई। अश्विन हेबर ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। दूसरा श्रेष्ठ स्कोर शोएब मोहम्मद खान (16) का रहा।
हाथ में चोट लगने के बाद बाएं हाथ से खेल रहे कप्तान हनुमा विहारी ने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 15 रन का योगदान दिया। आवेश खान ने अपने पहले दो ओवरों में दोनों सलामी बल्लेबाज गणेश्वर (01) और अभिषेक रेड्डी (01) को पवेलियन भिजवा दिया। मध्यप्रदेश को 245 रन का लक्ष्य मिला है।