शुक्रवार रात पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 मैच की टी20 सीरीज का 6ठां मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर सीरीज में 3-3 की बराबरी की। मैच तो यहां इंग्लैंड जीत ले गई, मगर पाकिस्तानी बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने एक ऐसा शॉट खेला जिसने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में इफ्तिखार अहमद ने 106 मीटर लंबा ‘मोंसटर सिक्स’ लगाया। उनके इस सिक्स का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Legends League Cricket 2022: पठान बंधुओं ने मचाई खलबली, क्रिस गेल की तूफानी पारी गई बेकार; भीलवाड़ा किंग्स प्लेऑफ में पहुंची
इफ्तिखार अहमद ने यह छक्का 14वें ओवर में आदिल रशिद की तीसरी गेंद पर लगाया। स्लॉट में आई गेंद को इफ्तिखार ने घुटने पर बैठकर लॉन्ग ऑन और मिड विकेट के बीच पूरी जान से मारा। इफ्तिखार अहमद के इस शॉट को इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ कप्तान बाबर आजम भी देखते रह गए। इफ्तिखार ने 21 गेंदों पर 2 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 31 रनों की पारी खेली।
PAK vs ENG: बाबर आजम ने की विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, रोहित शर्मा रह गए काफी पीछे
View this post on Instagram
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने कप्तान बाबर आजम के अर्धशतक के दम पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य रखा था। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। मोहम्मद रिजवान मात्र 7 रन बनाकर रिचर्ड ग्लीसन का शिकार बने, वहीं उनके पीछे-पीछे शान मसूद भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। पावरप्ले में दो विकेट गिरने के बाद रन बनाने का भार पूरी तरह से कप्तान बाबर आजम पर आ गया था, जिस वजह से वह उन्हें धीमी पारी खेलते हुए एक छोर को संभाले रखना पड़ा। इस दौरान हैदर अली ने 14 गेंदों पर 18 और इफ्तिखार अहमद ने 21 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेलकर जरूर कप्तान का साथ दिया।
PAK vs ENG: बाबर आजम पर भारी पड़ी फिलिप साल्ट की तूफानी पारी, इंग्लैंड ने बड़े अंतर से पाकिस्तान को धोया
बाबर ने 59 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 87 रन बनाए और वह पारी के अंत तक नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए ग्लीसन के अलावा टोपली को एक विकेट मिला, वहीं सैम कुर्रन और डेविड विल्ली ने 2-2 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट और ऐलेक्स हेल्स ने तूफानी शुरुआत दी। हेल्स ने 12 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 27 रनों की पारी खेली, वहीं डेविड मलान ने इसके बाद 18 गेंदों पर 26 रनों का योगदान दिया। फिलिप साल्ट के साथ बेन डकेट अंत तक 26 रन बनाकर नाबाद रहे। साल्ट ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों और तीन गगनचुंबी छक्कों की मदद से 88 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई। इस धमाकेदार पारी की वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।