पिछले कुछ दिनों से ‘मांकडिंग’ शब्द चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे पर एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने इस शब्द को फिर से उछाल दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी वनडे में टीम इंडिया ने मांकडिंग के जरिये जीत हासिल की थी। भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की चार्लोट डीन को 44वें ओवर में मांकडिंग के जरिये आउट किया था।