भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में लोकेश राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिलाई। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की राह आसान नहीं थी। भारत ने 17 रन के स्कोर पर कप्तान रोहित और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद लोकेश राहुल ने सूर्यकुमार यादव के साथ 93 रन की नाबाद साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई। राहुल ने इस मैच में 56 गेंद खेलकर 51 रन बनाए। उनकी इस पारी में चार छक्के और दो चौके शामिल थे। हालांकि, इस मैच में उन्होंने एक अनाचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।