भारत के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत पहुंच चुकी है। टी20 सीरीज की शुरुआत 28 सितंबर से होगी। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा अर्चना की और लुंगी पहनकर फोटो शेयर की। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और लिखा जय माता दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह तिरुवनंतपुरम के पद्मानंद स्वामी मंदिर पहुंचे थे।