ईरानी कप 2022 में उमरान मलिक, मुकेश कुमार और कुलदीप सेन की घातक गेंदबाजी के सामने सौराष्ट्र ने पहले दिन के पहले सेशन में ही घुटने टेक दिए हैं। टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करने उतीर सौराष्ट्र की टीम मात्र 98 रनों पर ही सिमट गई, टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी टीम की लाज नहीं बचा पाए। मुकेश कुमार ने जहां सौराष्ट्र के चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, वहीं उमरान मलिक और कुलदीप सेन ने 3-3 विकेट झटके।
PAK पूर्व कप्तान ने फरारी कार से की जसप्रीत बुमराह की तुलना, भारत को दी ये खास सलाह
रेस्ट ऑफ इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। मुकेश कुमार ने टीम को धमाकेदार शुरुआत देते हुए पारी के तीसरे ओवर में स्नेल पटेल और चिराग जानी को आउट कर सौराष्ट्र को बैक टू बैक दो झटके दिए। इसके बाद हर किसी की निगाहें चेतेश्वर पुजारा पर टिकी थी, मगर यह स्टार खिलाड़ी भी 4 गेंदों पर मात्र 1 रन बनाकर कुलदीप सेन का शिकार बना। सौराष्ट्र ने मात्र 30 रन पर अपने 5 विकेट खो दिए थे। टीम के टॉप 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।
फुटबॉल वर्ल्ड कप के आगे मामूली है टी20 वर्ल्ड कप 2022 की प्राइज मनी, IPL से भी है 7 करोड़ का अंतर
इसके बाद निचले क्रम से अर्पित वासवदा ने 22 और धर्मेंद्रसिंह जडेजा 28 रन बनाकर कुछ देर रेस्ट ऑफ इंडिया के गेंदबाजों के आगे संघर्ष किया, मगर वह जल्द ही उनके विकेट का पत्न हो गया। चेतेन सकारिय अंत तक 13 रन बनाकर नाबाद रहे।
Road Safety World Series 2022 Final: सचिन तेंदुलकर की नजरें लगातार दूसरी खिताबी जीत पर, दिलशान की श्रीलंकाई शेर करेंगे पलटवार
बात उमरान मलिक की गेंदबाजी की करें तो उन्होंने कप्तान जयदेव उनादकट और अर्पित वासवदा को बोल्ड किया, वहीं धर्मेंद्रसिंह जडेजा को उन्होंने अभिमन्यु ईश्वरन के हाथों कैच आउट करवाया। उमरान ने 5.5 ओवर में 25 रन खर्च कर यह तीन विकेट लिए, इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला।
वहीं मुकेश कुमार और कुलदीप सेन की बात करें तो मुकेश ने 10 में से 4 ओवर मेडन डाले और 23 रन खर्च कर 4 विकेट लिए, वहीं कुलदीप थोड़े महंगे रहे। उन्होंने 7 ओवर में 41 रन लुटाए। जयंत यादव एकमात्र ऐसे गेंदबाज रहे जिन्हें विकेट नहीं मिला।