अर्शदीप सिंह ने भले ही अभी ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं, लेकिन इस युवा तेज गेंदबाज ने लगातार अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। अर्शदीप ने दक्षि्ण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में चार ओवर में 32 रन खर्चकर तीन विकेट निकाले। पहले स्पेल में उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी बैटिंग लाइन-अप की कमर तोड़ दी। मैच के बाद उप-कप्तान केएल राहुल ने उनकी जमकर तारीफ की।
इसे भी पढ़ेंः केएल की सुपरस्लो बैटिंग की आलोचना करने वालों पर भड़के आकाश चोपड़ा
इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘उसके खेल में हर मैच के साथ सुधार हो रहा है। वह बड़े दिल (दबाव में संयम बनाए रखने वाला) का खिलाड़ी है। इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए मैंने उसे करीब से देखा है।’ राहुल ने कहा, ‘हम हमेशा चाहते थे कि टीम में बाएं हाथ का तेज गेंदबाज हो और अर्शदीप की तरह का ऑप्शन होना शानदार है।’
इसे भी पढ़ेंः RSWS: बारिश ने धुला खेल, क्या फाइनल में पहुंचेगी इंडिया लीजेंड्स?
भारत ने पहला मैच आठ विकेट से जीता और अर्शदीप को मैन ऑफ द मैच चुना गया। केएल राहुल ने 51 और सूर्यकुमार यादव ने 50 रनों की नॉटआउट पारी खेली। ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही थी। अर्शदीप और दीपक चाहर ने इसका भरपूर फायदा भी उठाया।