भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 28 सितंबर से हो रही है। सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम तिरुवनंतपुरम पहुंच गई है। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले से यहां पर है और अभ्यास कर रही है। बीसीसीआई ने वीडियो शेयर कर बताया कि हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म करने के बाद भारतीय टीम तिरुवनंतपुरम पहुंची है। इस वीडियो में टीम इंडिया का हैदराबाद से लेकर तिरुवनंतपुरम तक का पूरा सफर दिखाया गया है।