भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हरा दिया। तिरुवनन्तपुरम में खेले गए इस मुकाबले को अपने नाम कर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत की इस जीत के हीरो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह रहे। उन्होंने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अर्शदीप ने मैच के बाद अपनी सफलता का राज खोला।