भारतीय टीम बुधवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। चार अक्तूबर को सीरीज का आखिरी मैच इंदौर में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है। इसकी शुरुआत छह अक्तूबर से होगी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वनडे सीरीज में संजू सैमसन की टीम में वापसी हो सकती है। इतना ही नहीं सैमसन को उपकप्तान भी बनाया जा सकता है। वनडे सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। वहीं, शिखर धवन टीम की कमान संभाल सकते हैं।