भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला गया। भारत ने यह मैच आठ विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इस मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों की लोकप्रियता का नजारा देखने को मिला। आमतौर पर तिरुवनंतपुरम में अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं होते हैं, ऐसे में यहां के लोगों को अपने सितारों से मिलने का मौका कम ही मिलता है। इसी वजह से जब रोहित के एक फैन ने उन्हें देखा को वह खुद को रोक नहीं पाया और सुरक्षा का घेरा तोड़कर मैदान में आ गया।