भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ नौ रन के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम को आउट कर दिया था। इसी वजह से अफ्रीकी टीम मैच में सिर्फ 106 रन बना पाई। हालांकि, नौ रन पर पांच प्रमुख बल्लेबाजों को आउट करने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपने प्रयासों में कमी दिखाई। इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका के आखिरी पांच बल्लेबाज 97 रन बनाने में सफल रहे।