एशिया कप से फॉर्म में लौटे विराट कोहली लगातार रन बनाने लगे हैं। उनके बल्ले से एशिया कप में एक शतक और दो अर्धशतक निकले थे। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में विराट ने 48 गेंद पर 63 रन बनाए थे। भारत के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा ने उनकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ चेज मास्टर बताया है। जडेजा ने कहा है कि कोहली का कोई जवाब नहीं है।