भारत और पाकिस्तान की टीम 10 महीने बाद फिर दुबई के मैदान पर आमने-सामने हैं। इसी मैदान पर पिछले साल अक्तूबर के महीने में टीम इंडिया को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया था। यह पहला मौका था, जब विश्व कप के किसी मैच में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। आईसीसी ने इस मुकाबले का एक वीडियो शेयर कर बताया है कि 10 महीने पहले हुए मैच में क्या हुआ था।