भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 147 रनों पर समेट दिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज बनकर उभरे, जिन्होंने मुकाबले में 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए। टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी भारतीय गेंदबाज का यह सबसे बेस्ट बॉलिंग परफाॅर्मेंस है। भुवी का इसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ T20I में सबसे ज्यादा विकेट हो गए हैं।
भुवनेश्वर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने चार ओवर में 13 डॉट गेंदें भी डाली। उन्होंने मुकाबले में कप्तान बाबर आजम, शादाब खान, आसिफ अली और अपना डेब्यू मैच खेल रहे नसीम शाह का विकेट चटकाया।
हार्दिक-भुवनेश्वर ने PAK को हिला डाला, भारत को मिला 148 रनों का लक्ष्य
मैच की बात करें तो भुवी के अलावा हार्दिक पांडया ने तीन, अर्शदीप सिंह ने दो और आवेश खान ने एक विकेट चटकाया। पाकिस्तान की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान ने पूरे 19.5 ओवर में 147 रन का स्कोर बनाया। पाकिस्तान टीम के लिए मोहम्मद रिजवान ने 43 और इफ़्तिख़ार अहमद ने 28 रन बनाए।