एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। इसी मुकाबले से दोनों टीमें अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। दुबई के मैदान पर होने वाले इस मैच में दोनों टीमें जीत के साथ अपनी शुरुआत करना चाहेंगी। इससे पहले 2021 में भी दोनों टीमों ने इसी मैदान पर एक दूसरे खिलाफ खेलकर टी20 विश्व कप में अपना अभियान शुरू किया था। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को हराया था। यह पहला मौका था, जब टीम इंडिया विश्व कप में पाकिस्तान से हारी थी। इस बार भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर पिछले साल मिली हार का बदला लेना चाहेगी।