भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को एशिया कप में आमने-सामने होंगी। इन दो देशों के बीच मैच का दबाव खिलाड़ियों पर भी होता है। भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी हर हाल में यह मैच जीतना चाहते हैं। यहां तक कि खिलाड़ी मैच में हार के डर से रोने भी लगते हैं। ऐसा ही वाकया 1986 में हुआ था। तब पाकिस्तान के दो खिलाड़ी रोने लगे थे। इसका खुलासा पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने किया है।