विराट कोहली के बल्ले से भले ही नवंबर 2019 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं निकला हो, लेकिन 28 अगस्त को एशिया कप में पाकिस्तान से होने वाले महामुकाबले में निगाहें एक बार फिर इस दिग्गज पर होंगी। एक तो विराट का यह 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। दूसरा टी-20 में पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोला है। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ सात टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें वह तीन में मैन ऑफ द मैच रहे।