भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 को एकतरफा अंदाज में जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 234 रन बनाए। जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की टीम को 66 रन पर समेट दिया। पहले शुभमन गिल ने 63 गेंदों पर नाबाद 126 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजों ने कहर बरपाया। हार्दिक पांड्या ने चार विकेट झटके, जबकि अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी को दो-दो विकेट मिले।
अहमदाबाद की पिच का मिजाज देखते हुए कप्तान हार्दिक ने टीम में बदलाव किया था। युजवेंद्र चहल को बैठाकर तूफानी गेंदबाज उमरान को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। उमरान ने इस फैसले को सही साबित किया और अपनी गेंदों से कहर बरपाया। उन्होंने 2.1 ओवर में नौ रन देकर दो विकेट झटके। उमरान ने माइकल ब्रेसवेल और डेरिल मिचेल का विकेट लिया। उनकी कई गेंद 150+ किमी के स्पीड की रही।
मैच में जिस अंदाज में उमरान ने ब्रेसवेल को क्लीन बोल्ड किया, वह देखने लायक था। दरअसल, ऑलराउंडर ब्रेसवेल ने जम्मू-कश्मीर के गेंदबाज को हल्के में लेने की कोशिश की और बड़ा शॉट खेलना चाहा। इस पर उमरान की गोली की रफ्तार की गेंद ने ब्रेसवेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। यह गेंद 150+ की रफ्तार से फेंकी गई थी। गेंद ने इतनी जोर से विकेट को हिट किया कि गिल्ली दूर जाकर गिरी।
Umran Malik comes into the attack and Michael Bracewell is bowled for 8 runs.A beauty of a delivery from Umran 💥Live – https://t.co/1uCKYafzzD #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/nfCaYVch4b
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
इसका वीडियो भी बीसीसीआई ने शेयर किया है। भारत ने तीसरा टी20 168 रन से अपने नाम किया। साथ ही सीरीज भी 2-1 से अपने नाम किया। शुभमन के अलावा ईशान किशन (1) कुछ खास नहीं कर सके। राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों में 44 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव 13 गेंदों में 24 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या 17 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। दीपक हुड्डा दो रन बनाकर नाबाद रहे।
विज्ञापन