Latest Posts

IND vs ENG Video: जॉनी बेयरस्टो से मैदान पर भिड़े विराट कोहली, इशारे में कहा- अपना मुंह बंद रख

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन रविवार (तीन जुलाई) को विराट कोहली एक्शन में नजर आए। वह मैदान पर इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो से भिड़ गए। दोनों के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली। कोहली ने उन्हें इशारों में मुंह बंद रखने के लिए कहा। बेयरस्टो विराट के आक्रामक अंदाज से नाराज दिखे।

यह वाकया 32वें ओवर में देखने को मिला। मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे थे। शमी की गेंदों पर बेयरस्टो परेशानी में दिखाई दे रहे थे। कोहली ने स्लिप में खड़े थे। उन्होंने वहां से स्लेजिंग शुरू कर दी। शुभमन गिल भी कोहली का साथ दे रहे थे। विराट ने कहा- जॉनी बेयरस्टो मैदान पर गेंद को छोड़कर सबकुछ देख सकते हैं।

विराट कोहली
विराट कोहली
– फोटो : सोशल मीडिया

कोहली की इस बात पर बेयरस्टो भड़क गए। उन्होंने विराट को मुंह बंद रखने का इशार किया तो मामला बढ़ गया। कोहली उनके पास पहुंच गए। दोनों के बीच बहस होने लगी। इसी बीच, अंपायर ने वहां पहुंचकर मामले को शांत कराया। कोहली ने स्लिप की ओर जाते-जाते मुंह अंगुली रखकर बेयरस्टो को अपना मुंह बंद रखने का इशारा कर दिया।

- Advertisement -
विराट कोहली
विराट कोहली
– फोटो : सोशल मीडिया
कोहली ने इसके अलावा बेयरस्टो को टिम साउदी का नाम लेकर चिढ़ाया। दरअसल, पारी के 14वें ओवर में मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे थे। शमी की गेंद बेयरस्टो ठीक से नहीं खेल पा रहे थे। इस पर विराट ने कहा- साउदी से थोड़ा ज्यादा तेज है न।

विराट कोहली
विराट कोहली
– फोटो : सोशल मीडिया
टीम इंडिया के कप्तान बुमराह जरूर हैं, लेकिन मैदान पर कोहली छाए हुए हैं। बुमराह को फील्डिंग के दौरान कई बार मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में कोहली उनकी मदद के लिए आगे जाते थे। बुमराह खुद कई बार कोहली के पास जाकर चर्चा करते हुए नजर आए। बॉलिंग चेंज से लेकर फील्डिंग सेट करने तक कोहली सलाह देते दिखाई दिए। इसके अलावा टीम हर्डल में खिलाड़ियों को समझाते हुए भी दिखाई दिए।

विराट कोहली
विराट कोहली
– फोटो : सोशल मीडिया
यह मुकाबला पिछले साल आयोजित हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा होगा। 2021 के अगस्त-सितंबर में टीम इंडिया इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही थी। तब पांचवां मुकाबला कोरोनावायरस के कारण आयोजित नहीं हो सका था। चार टेस्ट तक भारत 2-1 से आगे था।
विज्ञापन

Latest Posts

Don't Miss