Latest Posts

IND vs ENG: 350 से ज्यादा रन का लक्ष्य देकर पहली बार हारी टीम इंडिया, इंग्लैंड ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, जानें

इंग्लैंड ने भारत को एजबेस्टन में खेले गए पांचवें टेस्ट में सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लिश टीम ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। इंग्लैंड ने टेस्ट में चौथी पारी में अपना सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। इससे पहले उन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 359 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था। 

350+ रन का टारगेट देने के बाद हारी टीम इंडिया

वहीं, टीम इंडिया भी पहली बार 350 से ज्यादा रन का टारगेट देने के बाद हारी है। इससे पहले भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 1977 में पर्थ में सबसे ज्यादा 339 रन का लक्ष्य हासिल किया था। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज है, जिसने 1987 में भारत के खिलाफ दिल्ली में 276 रन का लक्ष्य हासिल किया था।

भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर चेज हुआ

किस
टीम ने
टारगेटजगहसाल
इंग्लैंड378एजबेस्टन2022
ऑस्ट्रेलिया339पर्थ1977
वेस्टइंडीज276दिल्ली1987

एजबेस्टन में इंग्लैंड ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

भारत बनाम इंग्लैंड
भारत बनाम इंग्लैंड
– फोटो : अमर उजाला
वहीं, एजबेस्टन में भी यह सबसे बड़ा स्कोर चेज भी है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 2008 में एजबेस्टन में 281 रन चेज किया था। एजबेस्टन में इंग्लैंड के नाम सबसे बड़ा स्कोर चेज करने का रिकॉर्ड 208 रन का है, जो उन्होंने 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल किया था। 

इंग्लैंड की जमीन पर दूसरा सबसे बड़ा स्कोर चेज किया

- Advertisement -
भारत बनाम इंग्लैंड
भारत बनाम इंग्लैंड
– फोटो : अमर उजाला
इंग्लैंड की जमीन पर सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। उसने 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ 404 रन का लक्ष्य हासिल किया था। दूसरे नंबर पर 378 रन के साथ इंग्लैंड का नाम दर्ज हो गया है। तीसरे नंबर पर भी इंग्लैंड की टीम है और उसने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 359 रन का लक्ष्य हासिल किया था।

पहली पारी में 400 प्लस रन बनाने के बाद हारी टीम इंडिया

2015 के बाद से पहली पारी में 400 रन बनाने के बाद भारत पहली बार हारा है। 2015 के बाद से टीम इंडिया ने 19 बार पहली पारी में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। इनमें से 15 मैच में उसे जीत मिली है, जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हार के साथ टीम इंडिया एक हार भी भारतीय टीम के नाम दर्ज हो गई है। 

लगातार चौथा टेस्ट जीती इंग्लैंड की टीम

जीत के बाद बेयरस्टो और रूट
जीत के बाद बेयरस्टो और रूट
– फोटो : सोशल मीडिया
इंग्लैंड टीम ने जो रूट के कप्तानी से हटने के बाद लगातार चौथे टेस्ट में जीत दर्ज की। उससे पहले रूट की कप्तानी में टीम पिछले 17 में से सिर्फ एक टेस्ट जीत पाई थी।  पहली बार किसी टीम ने लगातार चार बार 250 प्लस रन का टारगेट चेज किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली सीरीज के लगातार तीनों मैच में इंग्लैंड ने ऐसा किया था और अब भारत के खिलाफ भी कर दिखाया है।

टेस्ट इतिहास का 8वां सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया

यह टेस्ट इतिहास का आठवां सबसे बड़ा रन चेज है। टेस्ट में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है। उसने 2003 में एंटीगुआ में 418 रन को सफलतापूर्वक चेज किया था। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका है। उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2008 में पर्थ में 414 रन बनाकर मैच जीता था।

रूट के बल्ले से निकल रहे रन

जो रूट
जो रूट
– फोटो : सोशल मीडिया
जो रूट न्यूजीलैंड सीरीज से पहले पिछली 37 टेस्ट पारियों में 1024 रन बना पाए थे। उसमें रूट का उच्चतम स्कोर 87 रन था। वहीं, पिछले महीने न्यूजीलैंड सीरीज से लेकर अब तक रूट आठ पारियों में करीब 113 की औसत से 569 रन बना चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 142 नॉटआउट का रहा है।

जो ‘सुपरस्टार’ रूट

न्यूजीलैंड सीरीज
से पहले
 न्यूजीलैंड सीरीज
से लेकर अब तक
37पारी8
1024रन569
32औसत113
87हाईएस्ट स्कोर142*

भारत-इंग्लैंड सीरीज में दूसरा सबसे ज्यादा रन

जो रूट
जो रूट
– फोटो : सोशल मीडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में रूट ने 737 रन बनाए। इसमें चार शतक और एक अर्धशतक शामिल है। वह भारत-इंग्लैंड के बीच किसी एक टेस्ट सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इन दोनों के बीच टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ग्राहम गूच के नाम है। उन्होंने 1990 में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 752 रन बनाए थे।

भारत vs इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा रन

बल्लेबाजरनजगहसाल
ग्राहम गूच752इंग्लैंड1990
जो रूट737इंग्लैंड2021/22
विराट कोहली655भारत2016
माइकल वॉन615इंग्लैंड2002
राहुल द्रविड़602इंग्लैंड2002

मैकुलम-स्टोक्स की जुगलबंदी से जीता इंग्लैंड

बेन स्टोक्स के कप्तान और ब्रैंडन मैकुलम के कोच बनने के बाद इंग्लैंड ने लगातार चौथा टेस्ट जीता है। ये चारों टेस्ट इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथी पारी में जीता। वहीं, राहुल द्रविड़ के कप्तान बनने के बाद भारतीय टीम विदेशी जमीन पर चार में से लगातार तीसरा टेस्ट हारी है। भारत ने एकमात्र टेस्ट दक्षिण अफ्रीका (पहला टेस्ट) के खिलाफ जीता था। उसके बाद टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट और इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट हारी।

मैच में क्या-क्या हुआ

बेयरस्टो और रूट ने शानदार बल्लेबाजी की है
बेयरस्टो और रूट ने शानदार बल्लेबाजी की है
– फोटो : सोशल मीडिया
इंग्लैंड ने एजबेस्टन टेस्ट में भारत को सात विकेट से हरा दिया है। 378 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने पांचवें दिन तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड के खिलाफ इस पांचवें टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 284 रन पर सिमट गई और भारत को 132 रन की बढ़त मिली। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 245 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड को 378 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे इंग्लिश टीम ने हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। 
विज्ञापन

Latest Posts

Don't Miss