एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांचवे रिशेड्यूल टेस्ट मैच में मेजबानों ने अपना शिकंजा कस लिया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने भारत द्वारा मिले 378 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को इस अच्छी स्थिति में पहुंचाने में जो रूट और जॉनी बेयरस्टो का अहम रोल रहा। दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी हो चुकी है। रूट ने इस दौरान 76 तो बेयरस्टो ने 72 रन की नाबाद पारी खेली। रूट ने अपनी इस पारी के दम पर विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।
जो रूट और जॉनी बेयरस्टो उड़ाई भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां, मुश्किल में टीम इंडिया
रूट अब भारत और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 671 रनों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने विराट कोहली के 655 रनों को पछाड़ दिया है। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 2016/17 में इतने रन ठोके थे। बात भारत और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की करें तो यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के ग्राहम गूच के नाम है जिन्होंने 1990 में 752 रन बनाए थे।
विराट कोहली ने ना किया थ्रो, ना बिखेरी गिल्ली, फिर भी एलेक्स लीस के आउट होने पर किया ऐसे सेलिब्रेट कि वीडियो हुआ वायरल
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
752 ग्राहम गूच, इंग्लैंड में 1990
671 जो रूट, इंग्लैंड में 2021-22 *
655 विराट कोहली, भारत में 2016/17
615 माइकल वॉन, इंग्लैंड में 2002
602 राहुल द्रविड़, इंग्लैंड में 2002
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत से ही मैच जीतने के इरादे से उतरी थी। ऐलेक्स लीज (56) और जैक क्रॉली (46) ने टीम को धुआंधार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े थे। टीम इंडिया को पहली सफलता कप्तान जसप्रीत बुमराह ने क्रॉली को बोल्ड करके दिलाई। टी ब्रेक के बाद बुमराह ने पोप को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया। लगातार दो विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड मुश्किल में पड़ गई थी तब सेट बल्लेबाज लीज रन आउट हो गए। भारत ने लगातार तीन विकेट हासिल कर वापसी तो की मगर रूट और बेयरस्टो की साझेदारी ने उन्हें वापसी बैकफुट पर धकेल दिया।