एजबेस्टन टेस्ट के तीन दिन इंग्लैंड पर दबदबा बनाए रखने के बावजूद टीम इंडिया को 5वें रिशेड्यूल टेस्ट मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की हार पर कहा कि चौथे दिन बल्लेबाजी में हुई चूक ने टीम इंडिया की लुटिया डुबोई। इसके अलावा उन्होंने अपनी कप्तानी के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें जिम्मेदारी लेना पसंद है मगर कप्तानी का भविष्य उनके हाथों में नहीं है।
IND vs ENG: जो रूट बने इंग्लैंड के मैन ऑफ द सीरीज, जानिए कौन बना भारत के लिए ‘बेस्ट’
मैच हारने के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा “टेस्ट क्रिकेट की यही खूबी है, भले ही तीन दिन आपके पक्ष में रहे हो। कल हमने बल्ले से कम रन बनाए और यहीं हमने विपक्षी टीम को मैच को हमसे दूर जाने दिया। अगर आप पीछे देखें तो पहले टेस्ट में बारिश नहीं होती तो हम सीरीज वहीं जीत जाते, लेकिन इंग्लैंड ने काफी अच्छा खेल दिखाया। हमने सीरीज ड्रॉ कराई और दोनों टीमों ने अच्छा खेल दिखाया। पंत ने चांस लिया, उसने जडेजा के साथ काउंटर अटैक कर हमारी मैच में वापसी करवाई। हम गेम में आगे थे, पंत ने चांस लिया और खुद पर भरोसा जताया जिसे देखकर मैं काफी खुश हूं।”
इसके अलावा उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ की भी तारीफ की और कहा कि वह मार्गदर्शन के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं। वहीं अपनी कप्तानी को लेकर उन्होंने कहा टीम का नेतृत्व करना सम्मान और शानदार अनुभव था।
रिकॉर्ड रन चेज! इंग्लैंड ने रचा इतिहास तो भारत के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान ने आगे कहा “द्रविड़ हमेशा हमारा मार्गदर्शन करने और हमारा समर्थन करने के लिए मौजूद हैं। हम अपनी गेंदबाजी लाइन में थोड़ा सख्त हो सकते थे और परिवर्तनशील उछाल का इस्तेमाल कर सकते थे। कप्तानी का भविष्य मैं तय नहीं कर सकता हूं। मुझे जिम्मेदारी पसंद है। यह एक अच्छी चुनौती थी, एक नई चुनौती। टीम का नेतृत्व करना सम्मान और शानदार अनुभव था।”