Latest Posts

IND vs ENG: कोहली ने बेवजह बेयरस्टो को ‘पुजारा से पंत बना दिया’, विराट की स्लेजिंग पर सहवाग का बयान हुआ वायरल

एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5वें रिशेड्यूल मैच में टीम इंडिया के 416 रनों के सामने मेजबनों ने पहली पारी में 284 रन बोर्ड पर लगाए। इंग्लिश टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में जॉनी बेयरस्टो का अहम रोल रहा। इस खिलाड़ी ने 14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 106 रनों की धुआंधार पारी खेली। तीसरे दिन की शुरुआत में बेयरस्टो काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे, मगर विराट कोहली के साथ हुई तीखी बहस ने मानों उनकी बल्लेबाजी में जान फूंक दी। इसके बाद बेयरस्टो ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। कोहली और बेयरस्टो के इस तकरार को भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बेवजह बताया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोहली ने बेयरस्टो की स्लेजिंग कर उन्हें पुजारा से पंत बनाया दिया।

IND vs ENG: जॉनी बेयरस्टो के विकेट पर विराट कोहली का स्पेशल सेलीब्रेशन, वीडियो हुआ वायरल

सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा “कोहली की स्लेजिंग से पहले जॉनी बेयरस्टो का स्ट्राइक रेट 21 का था और बाद में यह 150 का हो गया। वह पुजारा की तरह खेल रहे थे, मगर कोहली ने बेवजाह स्लेज करके पंत बनवा दिया।”

- Advertisement -

भारतीय फैंस के लिए आई अच्छी खबर, कोविड-19 को मात देकर टीम इंडिया से जुड़े कप्तान रोहित शर्मा

सहवाग के अलावा न्यूजीलैंड के हरफनमौला जिमी नीशन में भी कोहली को ट्रोल किया। नीशम ने कहा कि उकसाने से बेयरस्टो 10 गुना बेहतर हो जाते हैं।

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का 41 साल पुराना रिकॉर्ड, इस मामले में बने भारत के नंबर 1 तेज गेंदबाज

कोहली से बहस से पहले धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे बेयरस्टो

इंग्लैंड की पारी के 32वें ओवर में विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के बीच काफी तीखी नोकझोक देखने को मिली। विराट कोहली बेयरस्टो को चुप रहने का इशारा कर रहे थे, तो वहीं बेयरस्टो भी चुप नहीं रहे और अपनी बात रखते हुए दिखाई दिए।

विराट कोहली से लड़ाई के बाद बेयरस्टो के बदले तेवर; जड़ दिया शतक, इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

कोहली और बेयरस्टो के बीच माहौल गर्म होता देख अंपायर और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स बीच में आए और दोनों से शांत रहने को कहा। हालांकि कुछ ओवरों के बाद दोनों खिलाड़ी हंसते हुए नजर आए। लेकिन इन सबके बीच जॉनी बेयरस्टो जोकि न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए सीरीज में शानदार फॉर्म में थे। एक बार फिर भारत के खिलाफ भी वह लय हासिल करते हुए नजर आए। दरअसल वह भारत के खिलाफ पारी की शुरुआत में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। लेकिन कोहली के साथ हुई बहस के बाद वह आक्रामक अंदाज में खेल रहे हैं। 

Latest Posts

Don't Miss