भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला एजबेस्टन के मैदान पर खेला जा रहा है। यह मैच सीरीज के लिहाज से बेहद अहम है। पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है और आखिरी मुकाबला हारने पर सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हो सकती है। वहीं, आखिरी मैच जीतने या ड्रॉ कराने पर टीम इंडिया 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में सीरीज जीत सकती है।
इस मैच में फिलहाल इंग्लैंड की पकड़ मजबूत है। आखिरी दिन जीत के लिए इंग्लैंड को 119 रन की जरूरत है और उसके सात विकेट बचे हुए हैं। जॉनी बेयरस्टो और जो रूट 150 रन की साझेदारी कर चुके हैं। रूट 76 और बेयरस्टो 72 रन बनाकर खेल रहे हैं। फिलहाल इंग्लैंड के लिए जीत आसान नजर आ रही है, लेकिन मौसम के मेहरबान होने पर टीम इंडिया यह मैच जीत सकती है या ड्रॉ करा सकती है।