टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant ने एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन 57 रनों की अहम पारी खेली और इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर डाले। पंत ने पहली पारी में 146 रन ठोके थे। इस तरह से उन्होंने दोनों पारी मिलाकर कुल 203 रन बनाए। इंग्लैंड में किसी भी विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा बनाए गए ये सबसे ज्यादा रन हैं। पंत ने इस मामले में वेस्टइंडीज के क्लाइड वालकॉट को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 1950 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर दोनों पारी में मिलाकर कुल 182 रन बनाए थे। इसके अलावा पंत ने एक खास मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया। इंग्लैंड में किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज था।
कोहली के साथ हुई छींटाकशी पर आया बेयरेस्टो का बयान, कही ये बात
धोनी ने 2011 में बर्मिंघम के इसी मैदान पर कुल 151 रन बनाए थे। पहली पारी में धोनी ने 77 और दूसरी पारी में नॉटआउट 74 रन ठोके थे। इसके अलावा ऋषभ पंत भारत के पहले ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने भारत के बाहर एक ही टेस्ट मैच में सैंकड़ा और पचासा ठोका है। उनसे पहले यह कारनामा और कोई भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं कर पाया है।
कोहली को क्यों इतना सुनाते हैं भारतीय कमेंटेटर, स्वान ने उठाए सवाल
विजय मांजरेकर ने 1953 में एशिया से बाहर 118 और 43 रनों की पारी खेली थी। वह दूसरी पारी में पचासा से चूक गए थे। इसके अलावा फारूख इंजीनियर के बाद पंत इकलौते ऐसे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच में शतक और अर्धशतक दोनों लगाया हो। फारूख इंजीनियर ने भी यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ ही किया था, लेकिन वह टेस्ट मैच मुंबई में खेला गया था। 1973 में फारूख इंजीनियर ने 121 और 66 रनों की पारी खेली थी।