Latest Posts

IND vs AUS: पंत के बिना कैसे जीतेगी टीम इंडिया? 2020 से अब तक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नौ फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए सीरीज जीतनी होगी। अगर टीम इंडिया दो या तीन मैच जीतने में कामयाब होती है तो आसानी से फाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती है।

पंत की कमी खलेगी

भारत को इस सीरीज में सबसे ज्यादा कमी ऋषभ पंत की खलेगी, जो कार दुर्घटना के बाद से रिकवर कर रहे हैं। पंत 2020 से लेकर अब भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। वह एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जिसने 2020 से लेकर अब तक यानी करीब तीन वर्षों में टेस्ट में 1500 रन का आंकड़ छुआ है। पंत ने इस दौरान 22 टेस्ट में 43.34 की औसत से 1517 रन बनाए हैं। इनमें तीन शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं। इतना ही नहीं उनका स्ट्राइक रेट भी बाकी भारतीय बल्लेबाजों से काफी ज्यादा रहा है।

पुजारा दूसरे और रोहित तीसरे नंबर पर

पंत के बाद दूसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा हैं। उन्होंने 2020 से लेकर अब तक 23 मैचों में 30.33 की औसत से 1274 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने केवल एक शतक लगाया और 10 अर्धशतक जड़े हैं। पंत और पुजारा ही दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले तीन साल में हजार से ऊपर रन बनाए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 13 टेस्ट में 45.27 की औसत से 996 रन के साथ तीसरे और विराट कोहली 20 मैतों में 917 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं। 
 

- Advertisement -

2020 से लेकर अब टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर

खिलाड़ी
मैच
रन
औसत
100
50

ऋषभ पंत
22
1517
43.34
3
9

चेतेश्वर पुजारा
23
1274
30.33
1
10

रोहित शर्मा
13
996
45.27
2
4

विराट कोहली
20
917
26.20
0
6

अजिंक्य रहाणे
19
819
24.08
1
3

शुभमन गिल
13
736
32.00
1
4

रवींद्र जडेजा
12
679
39.94
2
3

रविचंद्रन अश्विन
18
658
23.50
1
2

श्रेयस अय्यर
7
624
56.72
1
5

मयंक अग्रवाल
12
616
26.78
1
3

पिछली सीरीज में पंत ने अहम भूमिका निभाई थी

2020/21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत भारत की ऐतिहासिक 2-1 से टेस्ट सीरीज जीत में अहम किरदार रहे थे। सिडनी में सीरीज के तीसरे मैच की दूसरी पारी में पंत ने ताबड़तोड़ 97 रन बनाए थे। एक वक्त वो भारत को जीत दिलाने की दहलीज पर खड़े थे। हालांकि, उनके आउट होते ही भारत ने मैच को ड्रॉ कराने का सोचा। वहीं, गाबा ब्रिस्बेन में चौथे टेस्ट में पंत की 89 रन की नाबाद पारी ने भारत को जीत दिलाई थी। ऐसे में जब भारतीय टीम उनके बिना इस सीरीज में उतरेगी तो उनकी कमी जरूर खलेगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-15 भारतीय बल्लेबाज में मौजूदा टीम से सिर्फ पुजारा और कोहली ही हैं। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट में 54.08 की औसत से 1893 रन बनाए हैं। इनमें पांच शतक और 10 अर्धशतक शामिल है। वहीं, कोहली ने कंगारू के खिलाफ 20 टेस्ट में 48.05 की औसत से 1682 रन बनाए हैं। इस बार भी भारतीय बल्लेबाजी का दारोमदार इन्हीं दोनों पर होगा। 
 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

खिलाड़ी
मैच
रन
100
50

सचिन तेंदुलकर
39
3630
11
16

वीवीएस लक्ष्मण
29
2434
6
12

राहुल द्रविड़
32
2143
2
13

चेतेश्वर पुजारा
20
1893
5
10

वीरेंद्र सहवाग
22
1738
3
9

विराट कोहली
20
1682
7
5

सुनील गावस्कर
20
1550
8
4

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (चोटिल), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

मैच

तारीख

मैच

वेन्यू

पहला टेस्ट

9 – 13 फरवरी

पहला टेस्ट

नागपुर

दूसरा टेस्ट

17 – 21 फरवरी

दूसरा टेस्ट

दिल्ली

तीसरा टेस्ट

1 – 5 मार्च

तीसरा टेस्ट

धर्मशाला

चौथा टेस्ट

9 – 13 मार्च

चौथा टेस्ट

अहमदाबाद

विज्ञापन

Latest Posts

Don't Miss