इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी। इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला खिलाड़ियों को आईसीसी रैंकिंग में भी फायदा हुआ है। सीरीज में 221 रन बनाने वाली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर चार स्थान के फायदे के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर आ गई हैं। वहीं, स्मृति मंधाना एक स्थान के फायदे के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई हैं।