Latest Posts

Bumrah vs Broad: स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले इस गेंदबाज ने किया था सबसे महंगा टेस्ट ओवर, रिकॉर्ड टूटने कही यह बात

भारत और इंग्लैड के बीच टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की बल्लेबाजी की। पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे बुमराह ने अपना आक्रामक रूप दिखाते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 29 रन बनाए। कुल मिलाकर इस ओवर में ब्रॉड ने 35 रन लुटा दिए और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर करने वाले गेंदबाज बन गए।

स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले टेस्ट क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज रॉबिन पीटरसन ने किया था। साल 2003 में वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायल लारा ने उनके एक ओवर में 28 रन बनाए थे। अब बुमराह ने एक ओवर में 35 रन बटोर कर लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

 

- Advertisement -

रॉबिन पीटरसन ने ली चुटकी

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे महंगा ओवर करने का शर्मनाक रिकॉर्ड टूटने के बाद रॉबिन पीटरसन ने मजे लिए हैं। उन्होंने ट्विटर पर मजाकिया अंदाज में लिखा कि उन्हें रिकॉर्ड टूटने पर बहुत दुख है। रिकॉर्ड हमेशा टूटने के लिए ही बनते हैं। इसके साथ ही उन्होंने मजेदार इमोजी भी शेयर किया है, जिससे साफ होता है कि वो मजाक कर रहे हैं।

ब्रायन लारा ने उनका रिकॉर्ड टूटने पर जसप्रीत बुमराह को बधाई दी। उन्होंने लिखा “टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने पर जसप्रीत बुमराह को बधाई। शानदार” इसके साथ ही लारा ने टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची साझा की। इस सूची में दिख रहा है कि बुमराह के 35 रन के अलावा ब्रायन लारा, जॉर्ज बेली और केशव महाराज एक ओवर में 28 रन बना चुके हैं। वहीं, शाहिद अफरीदी ने 27 रन बनाए थे।

Image

बुमराह ने भारत को 400 के पार पहुंचाया
एजबेस्टन टेस्ट में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत बेहद खराब थी। 98 रन के अंदर पूरी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने 222 रन की साझेदारी कर भारत को मुश्किल से निकाला। पंत 146 और जडेजा 104 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भारत के लिए 400 रन बनाना मुश्किल लग रहा था। हालांकि, जसप्रीत बुमराह ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर अपनी टीम का स्कोर 416 तक पहुंचाया। बड़ा स्कोर बनाने के बाद भारत के हारने की संभावना काफी कम है। यह मैच जीतने या ड्रॉ रहने पर भारत टेस्ट सीरीज भी जीत लेगा।
विज्ञापन

Latest Posts

Don't Miss