बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में 31 जनवरी को खुलना टाइगर्स और कोमिला विक्टोरियन्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच के दौरान एक मजेदार वाकया देखने को मिला। कोमिला विक्टोरियन्स की ओर से खेल रहे पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने सरेआम हमवतन आजम खान का मजाक उड़ाया और इसका जवाब भी उन्हें उसी वक्त मिल गया। आजम खान खुलना टाइगर्स की ओर से खेल रहे थे। आजम जब बल्लेबाजी के लिए आए, तो नसीम शाह ने उन्हें पीछे से जाकर जकड़ लिया, जवाब में आजम खान ने उन्हें जोर से धक्का मारा। नसीम यहां रुके नहीं और वह फिर आजम की चाल की नकल उतारते नजर आए।
मैच की बात करें तो आजम खान ने चार गेंदों पर 12 रनों की नॉटआउट पारी खेली। खुलना टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 210 रन बनाए, लेकिन ये रन भी उनके लिए काफी साबित नहीं हुए। कोमिला विक्टोरियन्स ने 18.2 ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
नसीम शाह ने इस मैच में चार ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया। कोमिला विक्टोरियन्स की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 39 गेंदों पर 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके अलावा जॉनसन चार्ल्स ने 56 गेंदों पर 107 रन बनाए।