एशिया कप 2022 का आगाज शनिवार रात श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मुकाबले से हुआ। टूर्नामेंट के पहले ही मैच के कुछ मिनटों में अंपायर के विवादित फैसले पर बावल हो गया। दूसरे ओवर के दौरान थर्ड अंपायर ने एक ऐसा चौंकाने वाला फैसला लिया जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान था। बता दें, इस मैच में मोहम्मद नबी की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदा। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 105 रनों पर ढेर हो गई थी। अफगानिस्तान ने इस स्कोर को 10.1 ओवर में हासिल कर टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया।
IND vs PAK: राहुल द्रविड़ कोविड-19 को मात देकर टीम से जुड़े, पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज
बात अंपायर के विवादित फैसले की करें तो यह घटना श्रीलंका के पारी के दूसरे ओवर की है। नवीन-उल-हक की आखिरी गेंद पर पथुम निसानका बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, मगर वह गेंद को हिट नहीं कर पाए। इस दौरान अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने कॉट बिहाइंड की जोरदार अपील की और मैदान पर खड़े अंपायर ने निसानका को आउट दे दिया। नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े दनुष्का गुणथिलक के साथ विचार विमर्श कर निसानका ने रिव्यू लेने का फैसला किया।
IND vs PAK: रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन के लिए करनी होगी माथापच्ची, इस अनुभवी खिलाड़ी का ड्रॉप होना तय! जानें संभावित XI
जब मामला थर्ड अंपायर तक पहुंचा तो अल्ट्रा एज में कुछ खास हरकत देखने को नहीं मिली, जिसके बाद श्रीलंकाई फैंस ने जरूर राहत की सांस ली। मगर जब फैसले की बारी आई तो थर्ड अंपायर ने निसानका को आउट दे दिया। उनके इस विवादित फैसले पर काफी बावल हुआ।
IND vs PAK : विराट कोहली ने बाबर आजम से पहली मुलाकात के बारे में किया खुलासा, बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
बात मुकाबले की करें तो अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। यूएई में अकसर टॉस जीतकर कप्तान यही फैसला लेता है। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही सबाति करते हुए श्रीलंका को 19.4 ओवर में 105 रनों पर ढेर कर दिया। फारूकी ने अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत 3.4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर तीन विकेट झटके और एक मेडन ओवर भी डाला। मुजीब और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट लिये, जबकि नवीन को एक विकेट हासिल हुआ। राशिद खान को विकेट हासिल नहीं हुआ। हालांकि उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 12 रन दिये। 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम का तूफानी शुरुआत देते हुए रहमानउल्लाह गुरबाज (40) और हजरतउल्लाह जजई (37*) ने पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 83 रन जोड़े। इसके बाद श्रीलंका को उन्होंने वापसी का कोई मौका नहीं दिया।