एशिया कप 2022 में मुख्य दौर के मैच 27 अगस्त से शुरू होने है। उससे पहले क्वालीफायर राउंड खेला जा रहा और आज इसका आखिरी दिन है। आज तय होगा कि भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में किस टीम को खेलने का मौका मिलेगा। इस एक स्थान के लिए चार टीमों के बीच टक्कर थी, लेकिन सिंगापुर की टीम अपने दोनों मैच हारकर बाहर हो चुकी है। हालांकि, अभी भी उसके पास कुवैत का खेल खराब करने का मौका है। वहीं, बाकी तीन टीमें अभी भी फाइनल की रेस में बनी हुई हैं।