भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे काउंटी क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। वह काउंटी क्रिकेट में लिशेस्टरशायर के साथ खेलेंगे। 34 साल के रहाणे ने भारतीय टीम के लिए पिछली बार टेस्ट मैच 2022 जनवरी में खेला था। वह आईपीएल के बाद आठ काउंटी मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे जिसमें पूरा वन डे कप भी शामिल है। लिशेस्टरशायर क्लब ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। रहाणे 2019 में हैंपशायर के लिए खेले थे जहां उन्होंने नॉटिंघमशायर के खिलाफ काउंटी पदार्पण में शतक जड़ा था। इसके अलावा रहाणे ने रणजी के इस सत्र में सात मैचों में 57.63 की औसत से 634 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने दोहरा शतक भी लगाया था।
रहाणे से पहले भारतीय टेस्ट टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा काउंटी क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया में वापसी कर चुके हैं। अब रहाणे की कोशिश भी इसी तरीके से भारतीय टीम में जगह बनाने की होगी। हालांकि, रहाणे के लिए यह आसान नहीं होगा, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट खेलने का अंदाज अब बदल रहा है और मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों को मौका देने की बात हो रही है, जो तेजी से रन बनाते हैं। ऐसे में रहाणे के लिए भारतीय टीम में वापसी करना आसान नहीं होगा।
आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलेंगे
आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले कोलकाता की टीम ने अजिंक्य रहाणे को रिलीज कर दिया था। ऐसे में चेन्नई ने मिनी ऑक्शन में उन पर दांव लगाया। रहाणे अब चेन्नई के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं। हालांकि, ऋतुराज और डेवोन कॉन्वे के खेलने पर रहाणे को मौका मिलना मुश्किल है, लेकिन विदेशी खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा होने पर कॉन्वे टीम से बाहर हो सकते हैं। इस स्थिति में रहाणे चेन्नई के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं। पिछले आईपीएल में कोलकाता के लिए उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था।