Latest Posts

4 साल की उम्र से ही स्टेज परफारमेंस करने लगी थी अभिनेत्री नुसरत भरुचा। देखिए खूबसूरत तस्वीरें।

नुशरत भरुचा एक बॉलीवुड अभिनेत्री हैं जिन्हें “प्यार का पंचनामा” मूवी से काफी पहचान मिली। इस फिल्म में वे कार्तिक आर्यन के अपॉजिट थी जिसके सामने कार्तिक आर्यन ने अपना फेमस मोनोलॉग बोला था। आज हम उनके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

नुसरत भरूचा का जन्म 17 मई 1985 को मुंबई में हुआ था साल 2022 में वह 37 साल की हो गई हैं। उनके पिता तनवीर भरूचा बिजनेसमैन हैं और मां तसनीम भरूचा होममेकर हैं। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं।

- Advertisement -

मुंबई के ही जय हिंद कॉलेज से फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। वह स्कूल के दिनों से ही ड्रामा आदि में हिस्सा लेने लगी थीं। उन्होंने अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस 4 साल की उम्र में स्कूल के एनुअल फंक्शन में दी थी। तब उन्होंने मिस हवाई का किरदार निभाया था।

नुसरत भरूचा ने ग्रेजुएशन के दौरान एक टैलेंट स्काउट कंपनी में काम करना शुरू किया था। उन्होंने साल 2006 में बॉलीवुड फिल्म ” जय संतोषी मां से डेब्यू किया”

2010 में उन्होंने लव सेक्स और धोखा मूवी में काम किया। अगले साल आई लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा से उन्हें काफी पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने प्यार का पंचनामा 2″, सोनू के टीटू की स्वीटी,
ड्रीम गर्ल, राम सेतु जैसी फिल्मों में काम किया।

Latest Posts

Don't Miss